नई दिल्ली, अगस्त 25 -- बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिया है जो आज तक किसी दूसरे क्रिकेटर ने नहीं किया है। ये कारनामा है टी20 में 500 से ज्यादा विकेट और 7000 रन के बेमिसाल डबल का। वह इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कैरिबियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में एंटिगुआ ऐंड बरबुडा फॉल्कंस की तरफ से सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रिय्स के खिलाफ मैच में उन्होंने यह कारनामा किया। मैच में शाकिब ने पहले 11 रन देकर 3 विकेट लिए और बाद में तेजी से 25 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दुनि...