नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, वे टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके थे, लेकिन अब तीनों फॉर्मेट में कम से कम एक सीरीज घर पर खेलने की उनकी ख्वाहिश है। इसके बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ले लेंगे। वे अभी भी प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं, क्योंकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार कम से कम एक सीरीज के लिए वापसी करना चाहते हैं। पिछले साल कानपुर में सितंबर 2024 में शाकिब अल हसन ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से रिटायरमेंट की घोषणा की थी, जबकि बोर्ड से उन्होंने अगले महीने खेले गए मीरपुर टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की गु...