जौनपुर, अगस्त 21 -- सुइथाकला। जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा की ओर से सूर्यपाल गंगा प्रसाद सिंह न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल ईसापुर बुधवार को एक सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, विद्यालय के संरक्षक एवं तिलक स्मारक इंटर कालेज ईसापुर के पूर्व प्रधानाचार्य आरपी सिंह, प्रबंधक देवेश सिंह, जिला संगत के अध्यक्ष ऋशि देव श्रीवास्तव आदि ने माल्यार्पण कर पंकज महाराज का स्वागत किया। पंकज महाराज ने कहा कि भवसागर से पार होने की इच्छा रखने वाले को प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त सत्गुरु की खोज कर उनकी सेवा, सत्संग और नाम की कमाई करनी चाहिए। मानव जीवन 84 लाख योनियों से निकलने का एकमात्र अवसर है। उन्होंने नशामुक्ति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मानव जीवन को खुशहाल रखने के लिए नशामुक्ति आवश्यक है।

हिंदी हिन्...