मोतिहारी, जुलाई 4 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। माता शाकम्भरी परिवार सेवा ट्रस्ट के द्वारा नगर के राजा बाजार स्थित रामजानकी शाकंभरी मंदिर में शाकंभरी प्राकटय महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात:काल में राजा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर परिसर बाजे-गाजे के साथ निकली बावन निशान शोभा यात्रा नगर के मुख्य चौक चौराहे से गुजरती हुई पुनः रामजानकी शाकम्भरी मंदिर लौटकर समाप्त हो गयी। शोभा यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों से सजी पगड़ीधारी महिलाएं माता की जय-जयकार करती हुई नगर के मुख्य चौक- चौराहों से गुजरती हुई आयोजन स्थल पर पहुंची थी। फूलों से हुआ माता का श्रृंगार : कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी व माता सेवक राहुल अग्रवाल ने बताया कि चुनरी यात्रा की समाप्ति के साथ माता शाकंभरी की प्रतिमा को सजाकर पूजा-अर्चना आरंभ हो गयी थी। महोत्सव को लेकर माता क...