पीलीभीत, जनवरी 21 -- पीलीभीत। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 40 से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने किया। उन्होंने विभाग में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे फल, पुष्प, शाकभाजी के अलावा मसाला के अन्तर्गत हल्दी, मिर्च, लहसुन की खेती से सम्बन्धित सरकार द्वारा अनुमन्य अनुदान के विषय में जानकारी दी। इसके अलावा पाली हाउस एवं नेट हाउस में हाई वैल्यूम कलर्ड शिमला मिर्च जरवेरा/कारनेशन पुष्प की खेती के लिए नवयुवक बेरोजगार शिक्षितों आदि के अर्थिक दृष्टिकोण से प्रमुख व्यवसाय के रूप में जानकारी दी गई। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र कृषि वै...