बहराइच, जून 28 -- बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कृषकों के लिए रोगमुक्त व स्वस्थ्य शाकभाजी पौध पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। दो रुपये प्रति पौध के हिसाब से किसान शाकभाजी के पौध क्रय कर सकते हैं। बेमौसम शाकभाजी उत्पादित कर कृषि को अपनी मुख्य आय बना सकता है। उन्होंने बताया कि एक्सीलेन्स नर्सरी में किसान अपना बीज देकर एक रुपये प्रति पौधा शुल्क जमा कर पौध उत्पादित करा सकते हैं। वर्तमान समय में बैगन, टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, पातगोभी, कद्दू एवं लौकी आदि के पौधे रोपण हेतु उपलब्ध हैं। यह पौधे राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच पर कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...