रांची, जनवरी 4 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम रविवार को दुवारसिनी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। वक्ताओं ने समाज के सभी सदस्यों को एकजुट रहने और आपसी समन्वय बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के बीच पंचांग का वितरण किया गया। विशेष अतिथि पंडित रुद्रनाथ मिश्र समाज के लोगों से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने निर्णय लिया कि ब्राह्मण समाज के सभी परिवारों का सर्वे किया जाएगा, ताकि उन्हें संगठन से जोड़कर सक्रिय किया जा सके। मौके पर जगरनाथ मिश्र, अखिलेश्वर पाठक, रामाधर पाठक, अजय कुमार मिश्र, रीना मिश्रा, संजय मिश्र, ललिता पाठक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...