रांची, अगस्त 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ (राष्ट्रीय) ने एक यूट्यूबर के उस वीडियो और बयान की भर्त्सना की है, जिसमें शाकद्वीपीय ब्राह्मणों के संबंध में गलत, आधारहीन और मूर्खतापूर्ण बातें कही गई हैं। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, संगठन महामंत्री चंदन मिश्र, उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यज्ञान और महामंत्री आचार्य श्रीकृष्ण ने कहा है कि भ्रामक खबर प्रसारित करने वाला यूट्यूबर अज्ञानता का शिकार है। उसे किसी भी समाज के बारे में गलत जानकारी देने का कोई अधिकार नहीं है। उसे शाकद्वीपीय ब्राह्मणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। संगठन की ओर से चेताया गया है कि अज्ञानता वश कही गई बात को लेकर क्षमायाचना के साथ यूट्यूब से कंटेंट को नहीं हटाने पर खिलाफ कानूनी कार्रवाई को बाध्य होगा। बिहार प्रदेश अध्यक्ष सतीश पा...