सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पर रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने घंटों लाइनों में चलकर मां भगवती के चरणों में मत्था टेक मनौती मांगी। इस दौरान मंदिर परिक्षेत्र में दिनभर माता के जयकारे गूंजते रहे। विख्यात सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पर प्रथम नवरात्र से चल रहे मेले में देश के कोने कोने से प्रति दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश एवं त्रयोदशी तिथि को शाकंभरी देवी दर्शनों को अपार भीड़ उमड़ी। लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को दिनभर पसीने छूटे रहे। हालांकि प्रशासन द्वारा मेले में पर्याप्त इंतजाम भी कराए गए। मेले की व्यवस्था को लेकर श्रद्धालु गदगद नजर आए। श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भूरादेव के ...