सहारनपुर, जुलाई 13 -- बेहट। शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश के बाद सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर क्षेत्र के खोल में बाढ़ के पानी का उफान आ गया। अचानक आए पानी के तेज बहाव से मंदिर परिक्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने सुरक्षित स्थान पर जाकर अपनी जान बचाई। उधर, पुलिस ने सतर्कता बरते हुए मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर के पास ही रोक दिया। करीब दो घंटे इंतजार के बाद खोल में पानी कम होने पर ही श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति दी। एसएसपी आशीष तिवारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है। शनिवार दोपहर शिवालिक पहाड़ियों पर अचानक भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते शाकंभरी देवी मंदिर खोल में बाढ़ जैसे हालत बन गए। माता के दर्शनों को गए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। श्रद्धालुओं ने जैसे तैसे सुरक्षित स्थान ...