नई दिल्ली, जून 25 -- Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग ओपन-ईयर ऑडियो प्रोडक्ट, Xiaomi Open Earbuds Pro को टीज किया है। कंपनी ने यह घोषणा अपने Weibo अकाउंट के जरिए दी है, जिसमें प्रोडक्ट को "ओपन-ईयर साउंड क्वालिटी में एक नया आयाम" बताया गया है। साथ में शाओमी ने .यह भी बताया कि चीन में इसे 26 जून को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा।इंडस्ट्री का पहला जिसमें यह खासियत Xiaomi Open Earbuds Pro इंडस्ट्री का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें ओपन-स्टाइल फाइव-ड्राइवर सिस्टम दिया गया है। शाओमी ने ऑडियो ट्यूनिंग के लिए Harman के साथ साझेदारी की है, जो बैलेंस्ड साउंड आउटपुट पर फोकस करता है। ईयरबड्स में स्किन-फ्रेंडली लिक्विड सिलिकॉन मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए एर्गोनोमिक डिजाइन दिया गया है। पिछले साल लॉन्च...