नई दिल्ली, जून 23 -- शाओमी अपने नए डिवाइसेज को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च होने वाले इन डिवाइसेज का नाम- Xiaomi Mix Flip 2, Xiaomi Tablet 7s Pro, Redmi K80 Ultra और Redmi K Pad Tablet है। यूजर्स को इन डिवासेज का बेसब्री से इंतजार था और अब कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को कोफी बढ़ा दिया है। शाओमी के ने नए गैजेट 26 जून को चीन में लॉन्च होंगे। इन डिवाइसेज के अलावा इस लॉन्च इवेंट में Mi Band 10, Watch S4 41mm और Open Earphones Pro की भी एंट्री होने वाली है।शाओमी मिक्स फ्लिप 2 यह कंपनी का कॉम्पैक्ट फ्लिप फोन होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन 5100mAh की बैटरी और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मि...