नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- अगर आप भी शाओमी का पावरबैंक यूज कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। शाओमी ने आग लगने के खतरे के कारण अपने एक पॉपुलर मॉडल को दुनियाभर से रिकॉल किया है। इस खतरे से करीब डेढ़ लाख यूनिट प्रभावित हैं, जिन्हें कंपनी ने दुनियाभर से वापस बुलाया है। कंपनी एलिजिबल ग्राहकों को पैसे रिफंड भी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने अपने 33W 20000mAh Power Bank (इंटीग्रेटेड केबल) को वैश्विक बाजारों से भी वापस बुलाना शुरू कर दिया है। बता दें कि, कंपनी ने पहले केवल चीन में रिकॉल शुरू किया था। यह रिकॉल अगस्त और सितंबर 2024 के बीच बने PB2030MI मॉडल पर लागू है।क्यों किया जा रहा रिकॉल? गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी का कहना है कि इन पावरबैंक के एक छोटे बैच में 126280 वर्जन 2.0 बैटरी सेल का इस्तेमाल किया गया था, जो कुछ खास पर...