नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Xiaomi स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने हाल ही में घोषणा की है कि इस महीने की शुरुआत में भारत में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra के लिए HyperOS 3 अपडेट आएगा। और अब, भारत में Redmi Note 14 5G के लिए भी यह अपडेट आ रहा है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने कंफर्म किया है कि रेडमी नोट 14 5G फोन को यह बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलेगा।भारत में Xiaomi 14, Redmi 13, POCO F7, POCO M7 Pro, और अन्य डिवाइस में HyperOS 3 अपडेट आ रहा है: शाओमी इंडिया में मार्केटिंग और पीआर के एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा के अनुसार, शाओमी नए डिवाइस के एक नए बैच में HyperOS 3 अपग्रेड ला रही है। नया Android 16 ओएस पर बेस्ड कस्टम स्किन कई मॉडल पर रोलआउट हो रहा है, इसलिए चेक करें कि आपका डिवाइस इस अपडेट के लिए ...