नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- Xiaomi HyperOS 3 update: अगर आप भी शाओमी, पोको या फिर रेडमी स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी का HyperOS 3 अपडेट जो Android 16 पर बेस्ड है, तेजी से यूजर्स के पास पहुंच रहा है। अच्छी बात यह है कि अब इस लिस्ट में शाओमी ने चार और पॉपुलर फोन्स को शामिल कर लिया है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, HyperOS 3 स्टेबल बिल्ड पाने वाले सबसे नए फोन्स में Poco F7 Pro, Poco F7, Poco M6, और Redmi 13 मॉडल शामिल हैं। रोलआउट धीरे-धीरे OTA अपडेट के जरिए हो रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपको तुरंत नोटिफिकेशन न दिखे। हमेशा की तरह, समय, इलाके और डिवाइस बैच के हिसाब से अलग-अलग होता है।ये बिल्ड अभी आ रहे हैं: Poco F7 Pro - OS3.0.4.0.WOKMIXM Poco F7 - OS3.0.3.0.WOLMIXM Poco M6 - OS3.0.2.0.WNTMIXM Redmi 13 - OS3.0.2.0.W...