नई दिल्ली, जून 3 -- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अब तेजी से अपनी किस्मत आजमाने के लिए फोर-व्हीलर सेगमेंट में भी उतर रही हैं। खासकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इनकी एंट्री तेजी से हो रही है। इसमें चीनी कंपनी शाओमी के साथ जापान की सोनी पहले ही आ चुकी हैं। ऐसे में अब इसमें हुवावे की भी एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने मैक्सट्रो (Maextro) S800 के लॉन्च के साथ ऑटोमोटिव जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यह एक लग्जरी सेडान है जिसकी कीमत एक मिलियन युआन (करीब 1.20 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा है। इसके साथ ही हुवावे और इसके ऑटो निर्माता साझेदार चीन में लग्जरी कार बाजार में अपनी पकड़ बनाने का लक्ष्य बना रही है। मैक्सट्रो S800 को पिछले सप्ताह शेन्जेन में लॉन्च किया गया था। इसे मर्सिडीज-बेंज EQS, रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे और वोक्सवैगन AG की बेंटले जैसे ब्रांडों...