नई दिल्ली, जुलाई 23 -- OnePlus अगले साल यानी 2026 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स पर तेजी से काम कर रहा है। अगले साल लॉन्च होने वाले नए डिवाइसेज में OnePlus 15T भी शामिल है। कंपनी का यह फोन शाओमी 16 और सैमसंग गैलेक्सी S26 को कड़ी टक्कर दे सकता है। वनप्लस 15T को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच इस फोन की कीमत को लेकर एक नई लीक आई है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर दावा किया कि कीमत OnePlus 13T से ज्यादा आकर्षक होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि OnePlus 15T का लॉन्च प्राइस वनप्लस 13T से कम हो सकता है।मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वनप्लस 13T भारत में वनप्लस 13s के नाम से लॉन्च हुआ था। फोन में कंपनी जो कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है, उसको कुछ यूजर्स ने पसंद किया है और कुछ को यह ...