प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। सिविल लाइंस थाने में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और दस अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। रंजीतपुर चिलबिला, माधोगंज प्रतापगढ़ निवासी दुर्गेश कुमार की याचिका पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित दुर्गेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि राशिद नशीम, आशिफ नसीम, सुधाकर सिंह, संतोष कुमार, दुष्यंत चौहान, संदीप चौधरी, आशीष कुमार, अरुण कुमार, ऐनुल रसीद, दीप्ती हंस और उत्तम अग्रवाल ने वर्ष 2013 में शाइन सिटी कंपनी का गठन किया था। लखनऊ स्थित मोहनलालगंज में उक्त लोगों ने वर्ष 2019 में पीड़ित को एक प्लाट बेचा। जब वर्ष 2020 में प्लाट में बाउंड्री कराने पहुंचा तो पता चला की कंपनी की ओर से बेची गए प्लाट का कोई अस्तित्व ही नहीं है। पीड़ित ने जब रुपये वापस करने को कहा तो उक्त लोगों ने कहा कि...