प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम समेत कई लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दो और एफआईआर कराई गई है। इन सभी आरोपितों का तार कंपनी से जुड़ा हुआ है। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रतापगढ़ जिले के माधोगंज महुली निवासी कृपाशंकर ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। न्यायालय का आदेश देते हुए बताया कि शाइन सिटी का मुख्य कार्यालय लखनऊ में स्थित था। जबकि सिविल लाइंस में भी कंपनी ने एक ब्रांच खोल रखी थी। वर्ष 2018 में सीएमडी राशिद नसीम समेत अन्य से जमीन लेने की बात तय हुई थी। भूपियामऊ में जमीन दिखाई गई थी। दो लाख रुपये का भुगतान भी कंपनी को कर दिया गया था लेकिन उस समय रजिस्ट्री नहीं की गई। कई बार इस बारे में कहा गया तो आश्वासन दिया गया कि कागजी कार्रव...