प्रयागराज, फरवरी 23 -- सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम और रामकुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी के देवेश कुमार मिश्रा ने आरोपियों पर प्लॉट दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वाराणसी के पहड़िया थाना जैतपुरा निवासी देवेश कुमार मिश्रा की तहरीर के अनुसार, वर्ष 2013 में सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में राशिद नसीम और रामकुमार पांडेय से मुलाकात हुई थी। उन्होंने प्लॉट देने के लिए आठ लाख रुपये जमा कराया। हालांकि कई साल तक इंतजार के बाद भी न तो रुपये लौटाया गया और न ही जमीन की रजिस्ट्री की गई। कंपनी बंद कर आरोपी फरार हो गए। इस पर सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद न्यायालय में गुहार लगानी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर दो...