लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ । शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम उसके भाई आसिफ व कंपनी के अन्य अधिकारियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक मुकदमा चिनहट के साईं अपार्टमेंट में रहने वाले सुशील कुमार श्रीवास्तव ने वर्ष 2013 में प्लाट बुक कराया था, जिसके लिए 10 लाख रुपये दिए थे। वहीं, विकासनगर सेक्टर सात की नगमा परवीन खान ने भी प्लाट बुक कराने के बाद 10,01,750 रुपये का भुगतान किया था। किसी को प्लाट नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...