प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। बहुचर्चित शाइन सिटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशकों और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक महिला सहित तीन लोगों ने सिविल लाइंस थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। लालापुर थानाक्षेत्र के गोझवार गांव निवासी देशराज सिंह, कोरांव के भलुहा गांव निवासी विजय बहादुर सिंह और पूरा दलेल तिलक नगर अल्लापुर निवासी एजी ऑफिस से सेवानिवृत्त सुधा द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शाइन सिटी निदेशकों ने प्लॉट देने के नाम पर उनसे क्रमश: एक लाख 63 हजार, तीन लाख 23 हजार और पांच लाख 97 हजार 548 रुपए लिए लेकिन प्लॉट नहीं दिए गए। बाद में उन्हें पता चला कि कंपनी के लोग फरार हो गए हैं। उन्होंने बहुत लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...