प्रयागराज, नवम्बर 4 -- शाइन सिटी कंपनी मालिकों और उनके छह सहयोगियों पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर प्लॉट देने के नाम पर छह लोगों के 32 लाख 44 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। यह मुकदमा अदालत के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में लिखा गया है। ओल्ड कटरा सेंट्रल एक्साइज ऑफिस निवासी विक्रम यादव ने सीजेएम इलाहाबाद की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के राशिद नसीम व आसिफ नसीम निवासी जीटीबी नगर करेली और उनके सहयोगियों रवि कुमार, कमल कुमार बलेचा, आशीष कुमार वर्मा, फैज अहमद, मोहम्मद शमसाद और दुष्यंत चौहान ने कंपनी की स्कीमों के बारे में बताया और स्पार्कल वैली में प्लॉट देने की बात कही। उन पर विश्वास कर उसने 3,83,895 रुपये, उसके भाई विजय कुमार यादव ने 11,91,100 रुपये, रानीपुर गाजीपुर निवासी प्रमोद कुमार यादव...