पाकुड़, दिसम्बर 3 -- हिरणपुर। एक संवाददाता शाइन इन्फोटेक कंप्यूटर सेंटर में मंगलवार शाम विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और डिजिटल युग में कंप्यूटर साक्षरता के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही शिक्षकगणों ने स्पीच के माध्यम से छात्रों को कंप्यूटर साक्षरता दिवस का इतिहास, उद्देश्य और डिजिटल कौशल के बढ़ते महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ब्रांच डायरेक्टर ललित दत्ता तथा शिक्षक राहुल कुमार साहा, इशरत परवीन और बबीता भगत ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कंप्यूटर को दैनिक जीवन से जोड़कर कैसे वे अपने करियर और भविष्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं। उन्हो...