रामनगर, दिसम्बर 17 -- रामनगर। शाइनिंग स्टार स्कूल की टीम ने विप्रो अर्थियन नेशनल अवार्ड 2025 जीता है। बुधवार को स्कूल के संस्थापक डीएस नेगी ने बताया कि देश के 18 राज्यों से 2000 से अधिक स्कूलों ने इस कठिन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। स्कूल की टीम को सस्टेनेबिलिटी शिक्षा और कार्यों में उनकी प्रतिबद्धता व नवाचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय दल की सदस्य राशि तिवारी, जागृत तिवारी, अंशिका नेगी, अंकिता राजवार की टीम और उनकी शिक्षिका सरिता नेगी को जाता है। टीम ने कचरा पृथक्करण को बढ़ावा देने, एकल-उपयोग प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और कागज के बैग के उपयोग को प्रोत्साहित करने और स्कूल व समुदाय के लिए कम्पोस्टिंग समाधान विकसित करके कचरा प्रबंधन के व्यावहारिक, क्रियान्वयन केंद्रित समाधान तैयार किए। टीम ने ह...