रामनगर, नवम्बर 30 -- रामनगर। शाइनिंग स्टार स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध निर्देशक अजय बैरी व लेखक मनमोहन चौधरी ने किया। मुख्य आकर्षण बच्चों ने उत्तराखंड के 25 वर्षों के निर्माण का इतिहास, संस्कृति व संघर्षों को नाटक के माध्यम से पेश किया गया। बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रकार के संस्कृति से जुड़े नृत्य दिखाए व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने अलग अलग प्रकार की आर्ट गैलरी भी बनाई, जो एक मुख्य आकर्षण रहा। यहां स्कूल निदेशक डीएस नेगी, प्रधानाचार्य तुलसी सिंह, जीडी जोशी, पीसीएस दानू, केशर राणा, कुलदीप रावत, पिंकी रावत, रोहित रावत, विशाल अग्रवाल, सुखजीत रावत, दीपक रावत, अमित तिवारी, चंद्रा रावत, कविता पांडेय, दीपाली नेगी, सरिता नेगी, संजय रिखाड़ी आदि रहे।

हिं...