कानपुर, अप्रैल 20 -- कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग सीजन-17 कॉरपोरेट कप में रविवार को पहले मैच में शाइनिंग स्टार ने सुविधा ट्रैवल्स को नौ विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में आईएआई ग्लोबल ने रमाशिव मेडिकल एंड सर्जिकल को दस रन से हराया। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए पहले मैच में सुविधा ट्रैवल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए। टीम की ओर से आशीष ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में अभिनव शर्मा व रोहित को दो-दो सफलता मिली। जवाब में शाइनिंग स्टार ने 15.3 ओवर में एक विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से रोहित ने 50 रन और पुलकित ने 53 रन बनाए। गेंदबाजी में तरुणजीत को एक सफलता मिली। रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। एसटीआई मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में आईएआई ग्लोबल ने 10 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाए। टीम की ओर से गोविंद ने 69 रन...