नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- देश के मोटरसाइकिल सेगमेंट में पिछले महीने जिन 10 मॉडल का दबदबा देखने को मिला उसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, इस सेगमेंट में होंडा स्प्लेंडर का एकतरफा दबदबा बना हुआ है। नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 मॉडल की लिस्ट में हीरो के 3, होंडा के 2, टीवीएस के 2, बजाज के 2 और रॉयल एनफील्ड का एक मॉडल शामिल रहा। सेगमेंट के लिए अच्छी बात ये है कि लिस्ट में शामिल 8 मॉडल को सालाना आधार पर ग्रोथ मिली। वहीं, ओवरऑल इन 10 मॉडल की बिक्री नवंबर 2024 की तुलना में बहुत ज्यादा रही। चलिए एक बार आपको भी इनकी सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं। टॉप-10 मोटरसाइकिल सेल्स की बात करें तो स्प्लेंडर की नवंबर 2025 में 3,48,569 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2024 में इसकी 2,93,828 यूनिट बिकी थीं। शाइन की नवंबर 1,86,490 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2024 में इसक...