हरिद्वार, नवम्बर 8 -- हरिद्वार के वीआईपी घाट पर 9 नवंबर को प्रस्तावित शांभवी महोत्सव को प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण रद्द कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम रद्द किए जाने पर शांभवी धाम के पीठाधीश्वर एवं काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता कर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन हमेशा उनके खिलाफ काम करता है। शांभवी महोत्सव से उनका उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देना था। राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक आयोजन के जरिए वे देवभूमि की पहचान को सम्मान देने वाले थे, लेकिन कानून-व्यवस्था का हवाला देकर कार्यक्रम को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि अब 9 नवंबर को गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और काली सेना का सं...