कोडरमा, जुलाई 3 -- सतगावां। सतगावां प्रखंड अंतर्गत मरचोई स्थित शांभवी आश्रम में बुधवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन "जय जय काली मैया, जय जय तारा मैया" के जयघोष के साथ प्रारंभ हुआ। यह धार्मिक अनुष्ठान गुरुवार को विधिवत रूप से संपन्न होगा। वार्षिक परंपरा के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु ढोलक, झाल व अन्य वाद्य यंत्रों के साथ भक्ति रस में लीन होकर निरंतर कीर्तन कर रहे हैं। वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। अखंड कीर्तन के आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से मनीष सिंह, अरुण सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह, प्रणव मुरारी, पहलाद सिंह, निरंजन सिंह, लूसी सिंह, दिवाकर सिंह, प्रभाकर सिंह, संतोष सिंह, सुजय कुमार, गिरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्...