पटना, अगस्त 26 -- राज्य सरकार ने बिहार के दो सांसद और एक विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। मंगलवार को गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुम्बा से विधायक राजेश कुमार को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। वाई श्रेणी की सुरक्षा में आठ सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं, जिनमें दो कमांडो और बाकी पुलिस के जवान होते हैं। यह भी पढ़ें- तेजस्वी को जेड और सम्राट को जेड प्लस, पप्पू को वाई; चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ी यह भी पढ़ें- हमने टिकट खरीदा तो चिराग कैसे अच्छे नेता? अशोक चौधरी का प्रशांत किशोर से सवाल यह भी पढ़ें- 36 दिन बाद फिर भिड़े विजय सिन्हा और अशोक चौधरी, नीतीश कैबिनेट में तू-तू मैं-मैं इसी महीने गृ...