रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर। श्मशान घाट भूमि के पास बुधवार देर रात विवाद कर रहे दो युवकों को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और आपसी झगड़े पर उतारू रहे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक गंगवार निवासी शिमला बहादुर गली नगर एक और सन्नी राठौर निवासी आजादनगर को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...