नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने रविवार को कहा कि शांति ही मानवता का सच्चा मार्ग है और अहिंसा उसकी सबसे बड़ी ताकत है। गुरुग्राम के वर्ल्ड पीस सेंटर में आयोजित विश्व शांति, सद्भाव और शांति शिक्षा कार्यक्रम में उन्होंने वैश्विक शांति का आह्वान करते हुए विश्व गुरु के रूप में भारत की भूमिका को रेखांकित किया। गुप्ता ने कहा कि भारत का इतिहास शांति और अहिंसा का इतिहास है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पुनर्जीवित किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने वर्ल्ड पीस सेंटर की स्थापना के लिए आचार्य डॉ. लोकेश मुनि को बधाई दी। उन्होंने वर्ल्ड पीस सेंटर और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बीच होने वाले आगामी सहयोग पर कहा कि यह साझेदारी शैक्षिक और सांस्कृतिक...