गिरडीह, नवम्बर 21 -- रेम्बा। गिरिडीह जिला अंतर्गत धनवार के अंबाटांड़ में 14 नवंबर की सुबह शांति देवी हत्याकांड के उदभेदन तथा हत्यारे पति की गिरफ्तारी पर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी है। इस बाबत कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष शिवनंदन पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष बम शंकर उपाध्याय, सचिव नवल तिवारी, भाजपा के उदय द्विवेदी, आजसू नेता अजय द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता असगर अली सहित कई लोगों ने कांड के अनुसंधान में जुटे पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी है। लोगों ने कहा कि एक निर्दोष को फंसाने के लिए किया गया उक्त कुकृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। पुलिस पदाधिकारी में अनुसंधान में निर्दोष को बचा लिया और दोषी को सलाखों के पीछे भेजा। इससे पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...