श्रावस्ती, जून 1 -- श्रावस्ती। आगामी त्योहार को लेकर रविवार शाम को भिनगा कोतवाली में एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में लोगों से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही कानून व्यवस्था में खलल डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एएसपी ने कहा कि सभी लोग आगामी त्योहार बकरीद को शांति व भाईचारे के साथ मनाएं। कोई समस्या हो तो पुलिस को अवगत करा दें। जिसका समाधान किया जा सके। लेकिन यदि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार शुभम तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...