पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुहर्रम पर्व को लेकर शहर के मधुबनी थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने पर्व के दौरान समाज में सौहार्द्र बनाए रखने की सभी से अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान कहीं से भी सौहार्द्र बिगाड़ने का कोई सूचना मिले तो तत्क्षण इसकी जानकारी पुलिस को दें। साथ ही अफवाहों से बचते हुए इसे फैलाने वालों की जानकारी भी पुलिस से साझा करने का शांति समिति के सदस्यों से आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान प्रशासनिक स्तर से वीडियोग्राफी होगी। इस दौरान डीजे पर प्रशासनिक प्रतिबंध कर जानकारी देते हुए कहा कि इसका उल्लंधन करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जुलूस में सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाले नारों से परहेज ...