गंगापार, अक्टूबर 1 -- त्योहारों को लेकर सैदाबाद चौकी में हंडिया कोतवाल नितेंद्र शुक्ला की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में दोनों वर्गों के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक की अगुवाई कर रहे हंडिया कोतवाल नितेंद्र शुक्ला ने मौजूद लोगो से बीते वर्षों में हुई समस्या को साझा करने की बात कही। मौजूद लोगो ने बताया कि क्षेत्र में हमेशा से ही दोनों वर्गों में सौहार्द रहा है। सभी धर्मों के त्योहारों में लोग बढ़ चढ़कर भाग लेने की परंपरा रही है। मौके पर मौलाना महबूब, हाफिज अनवर, कारी रिजवान, मेराज, मो हादी, लल्लू पाल, लालबहादुर पाल, आशुतोष मिश्रा, उन्मुक्त त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, प्रमोद शंकर त्रिपाठी, राजीवी तिवारी, देवेन्द्र सिंह, आशीष मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...