जहानाबाद, जून 1 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। कलेर थाना मुख्यालय में रविवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्य्क्षता अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने की। इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि बकरीद का पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी किसी तरह का गलत समाचार आता हो तो पहले उसको कंफर्म कर लेना है। उसके बाद तत्काल कारवाई करें। कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने लोगों से कहा कि बकरीद को लेकर आपस में शांति बनाए रखें। सभी धर्म सभी समुदाय के लोगों से प्रेम बनाए रखें और बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाएं। कहीं से भी अगर कोई गलत सूचना आएगी तो पुलिस उस जगह पर तुरंत कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल थे। फोटो- 01 जून अरवल- 19 कैप्शन- कलेर थाने में आयोजित शांति समिति...