गिरडीह, जुलाई 23 -- गिरिडीह। नगर थाना के नये थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों एवं गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की। इस दौरान थाना प्रभारी ने सभी से उनका परिचय लिया और शहर के संबंध में जानकारी ली। थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने लोगों से शहर की विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की और कहा कि पुलिस सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस दौरान कई लोगों ने शहर में होने वाले अपराध को लेकर भी अपनी बात रखी। इसके अलावा थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर थाना के कई पुलिस अधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...