जमशेदपुर, फरवरी 27 -- बिरसानगर शांति समिति के सदस्य गुलजार सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछलोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 19 दिसंबर की रात जब वे घर लौट रहे थे, तभी रात 11 बजे के करीब कार सवार कुछ युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया और पिस्तौल चमकाई। किसी तरह वे खुद को बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहे। 20 दिसंबर को उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया और 25 दिसंबर को उनकी कार का टायर चोरी कर लिया गया। उन्होंने इस संबंध में पहले बिरसानगर थाना प्रभारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में कई सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...