सीतामढ़ी, मार्च 13 -- परिहार, एक संवाददाता। बेला थाना अंतर्गत नरंगा ओपी परिसर में होली एवं रमजान पर्व को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से उक्त पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने को कहा। साथ ही पर्व को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। वहीं कहा कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। कानून का अवहेलना करने वाले डीजे संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी गई है। साथ ही लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की। उपस्थिति दोनों समुदाय के लोगों ने शांति बनाए रखने का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष ने कहा होली पर्व के दौरान थाना क्षेत्र के विभ...