पूर्णिया, मार्च 9 -- केनगर, एक संवाददाता।शनिवार की शाम होली त्योहार के आयोजन को लेकर चम्पानगर थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष महादेव रविदास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित लोगों से प्रभारी थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले एवं अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे नहीं बजेगा, डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराबबंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में सभी के सहयोग की अपेक्षा है। कहीं भी कोई धार्मिक स्थलों पर रंग न डाले आपसी सहयोग से होली के त्योहार को मनाए। बैठक में पूर...