रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें शहर के विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, बिजली विभाग के अधिकारी, रामगढ़ अंचल अधिकारी रमेश रविदास और छावनी परिषद के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में दुर्गा पूजा को शांति, सौहार्द और श्रद्धा के साथ मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन से जुड़े बिंदुओं पर पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं रखीं, जिनका समाधान करने का आश्वासन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने दिया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटुस, मांडू वि...