रांची, जून 1 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार और संचालन सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने किया। इस बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के सभी मस्जिद के बाहर नमाज के दौरान सुरक्षा का इंतजाम करने,ट्रांसपोर्टिंग सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, बिलारी में आयोजित महायज्ञ के दौरान पुलिस की गश्ती टीम के रहने, बाइक राइडर्स पर नजर रखने, अड्डेबाजी करने वाले स्थल को चिन्हित कर कार्रवाई करने के मुद्दे को उठाया। पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानुनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति स...