बलिया, जून 28 -- बिल्थरारोड। सीयर पुलिस चौकी परिसर में गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें मोहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया गया। एसडीएम ने कहा कि पर्व को मिलजुल कर हंसी-खुशी माहौल में मनाने से उसका उत्साह बढ़ जाता है तथा समरसता की भावना उत्पन्न होती है। इस दौरान पिपरौली बड़गांव, ननौरा, मोलनापुर, पड़सरा, चंदायर बलीपुर आदि गावों के अलावा नगरीय क्षेत्र के वार्डों में ताजिया गुजरने वाले मार्ग में लटके विद्युत तार हटाने का मामला छाया रहा। एसडीएम ने मौके पर मौजूद जेई को तारों को ठीक करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में 67 ताजिया स्थल और 28 कर्बला है। इसके साथ ही 36 स्थानों से ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। सभी स्थानों पर ...