संभल, जुलाई 3 -- सदर कोतवाली में बुधवार को अलम, मेहंदी और मुहर्रम के जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जुलूस निकालने वाली कमेटियों के जिम्मेदारों ने अपनी समस्याएं अफसरों के सामने रखीं। मुख्य मुद्दों में बिजली के जर्जर तार, मार्गों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था शामिल रही। बिजली विभाग के एसडीओ ने बिजली से जुड़ी शिकायतों को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया। वहीं सीओ आलोक भाटी ने दो टूक कहा कि जुलूस में 99 प्रतिशत लोग सही होते हैं, हम उनके साथ हैं। लेकिन जो एक प्रतिशत लोग गड़बड़ी करते हैं, उन्हें सुधारना हमारा काम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी नियम तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वह किसी भी सूरत में लॉ इन ऑर्डर डिस्टर्ब नहीं होने देंगे। सीओ अस...