बांका, सितम्बर 22 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। रविवार की दोपहर खेसर थाने पर दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खेसर बाजार के वैष्णवी दुर्गा मंदिर एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भूतनाथ में प्रतिस्थापित होने वाली प्रतिमाओं, पूजा एवं मेला को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पूजा समिति सदस्यों एवं गणमान्य लोगों के बीच गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने सरकार के गाइड लाइन का हवाला देते हुए इसका अक्षरसः पालन करने का सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पूजा समितियों को लाइसेंस के लिए आवेदन देने, मंदिर एवं मेला प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा लगाने, निर्वाध बिजली के लिए जनरेटर लगाने, डीजे बाजा, शराब पर पूर्णतः प्रबंध और सामाजिक तत्वों की सूचना देने, अफवाह प...