बेगुसराय, अक्टूबर 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में दीपावली,कालीपूजा और छठ पर्व के मद्देनजर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने की। सीओ सूरज कुमार ने बताया कि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। सरकारी गाइडलाइन के तहत दीपावली,काली पूजा,छठ मनाया जायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि काली पूजा के दौरान मेला लगाने पर प्रतिबंध है। मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गयी। काली पूजा के दौरान बभनगामा,टेकनपुरा,डुमरिया में होने वाली पूजा अर्चना एवं अन्य गतिविधियों के लिए एसडीओ से अनुमति प्राप्त कराने का निर्देश दिया गया। काली पूजा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजन पर रोक रहेगा। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि सरकारी दिशा निर्...