बिहारशरीफ, मार्च 11 -- शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील रहुई, निज संवाददाता। भागन बिगहा ओपी परिसर में मंगलवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए। ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की। कहा कि होली में डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति फूहड़ गाने बजाने या अशांति फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने थाना क्षेत्र के मूसेपुर, खाजेएतबारसराय और मोरातालाब को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है। इन जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। यदि कोई असामाजिक तत्व होली के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी।

ह...