आरा, जनवरी 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में अहम फैसले लिये गये। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार और संचालन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दीपक गुप्ता ने किया। बैठक में मौजूद एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय और एएसपी केके सिंह ने विधि व्यवस्था के संधारण के लिये तैनात मजिस्टेªट और पुलिस अफसरों को सहयोग करने का अनुरोध शांति समिति के सदस्यों से किया। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन हरहाल में शांतिपूर्ण ढ़ंग से होना चाहिए। एएसपी कृष्ण कुमार सिंह ने सभी पुलिस अफसरों को तय स्थानों पर तैनात रहने और दिये गये दिशा निर्देश का अनुपालन करने की सलाह दी। बैठक में सीओ लखेन्द्र कुमार के अलावा इंस्पेक्टर राजीव रंजन भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...